NREGA Login कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया 2024

NREGA Login: नरेगा लोगिन करने में यदि आपको कोई समस्या आती है तो आप सभी के लिए हमने विस्तार पूर्वक से जानकारी नीचे बताई है जिससे आप NREGA Login होने की समस्या का समाधान पा सकेंगे साथ ही साथ NREGA Login की संपूर्ण जानकारी भी जनने को मिल जाएगी तो इस लिए देर ना करते हुए NREGA Login के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी जानते हैं।

Nrega Login (Overview)

पोस्ट का नामNREGA Login
विभाग  का नामग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थीसभी नरेगा जॉब कार्ड धारक
लॉगिन प्रक्रिया ऑनलाइन
देखने की प्रक्रिया  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://nrega.nic.in/

NREGA Login कैसे करें

नरेगा लोगों में होने वाली समस्या का समाधान हमने नीचे विस्तार पूर्वक से बताया है आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके NREGA Login की समस्या से निजात पा सकेंगे-

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • सबसे पहले NREGA Login करने के लिए, नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

फिर Quick Access पर क्लिक करें

  • वेबसाइट पर, “Quick Access” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।

अब Panchayats GP/PS/ZP Login में क्लिक करे

  • खुलने वाले ऑप्शन में, “Panchayats GP/PS/ZP Login” पर क्लिक करें।
  • आप पंचायत के कार्यकर्ता अनुसार जिस प्रकार की आपकी आईडी है वह लॉगिन आईडी प्रस्तुत करें।

इसके बाद Gram Panchayats पर क्लिक करें

  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • लॉगिन पृष्ठ पर, “Gram Panchayats” पर क्लिक करें।

अब Data Entry पर क्लिक करें

  • इसके बाद ग्राम पंचायतों के पृष्ठ पर, “Data Entry” पर क्लिक करें।

फिर राज्य का चयन करें

  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा
  • एक और पृष्ठ में, “राज्य” का चयन करें और आवश्यक जानकारी भरें।

इसके बाद जानकारी भरें

  • आपके गांव कस्बे के साथ-साथ कई अन्य जानकारियां भरनी होगी जैसे की-
  • वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत, यूजर आईडी, और पासवर्ड भरें।

फिर अपना Captcha और Login id भरे

  • कैप्चा भरें और फिर “Login” बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करते ही अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप नरेगा लोगों की समस्या का समाधान पा सकते हैं और आप ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके नरेगा लॉगिन कर सकेंगे।

निष्कर्ष

आप आसानी से nrega.nic.in पर लॉगिन कर सकते हैं यदि आपको NREGA Login करने में कोई समस्या आती है तो आप ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करें और नरेगा पोर्टल में लॉगिन हो जाए यह सभी NREGA Login होने की प्रक्रिया me पंचायत के अधिकारी आदि के लिए है कभी-कभी लोगिन करने में कई सारी दिक्कतें आती है इसलिए ऊपर हमने छोटे स्टेप पर बताया है। उम्मीद है आपको इस पोस्ट से कुछ नया सिखने को मिला होगा।

Leave a Comment