crossorigin="anonymous">

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 & ऑनलाइन चेक – NREGA Job Card List 2023 24

NREGA Job Card List: Nrega Job Card और MGNREGA दोनों ही एक नाम से जाने जाते हैं नरेगा जॉब कार्ड क्या है नरेगा जॉब कार्ड के फायदे क्या है और इस योजना को प्रारंभ किसने किया था और आप नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे कर पाएंगे साथ-साथ इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक से जानेंगे । दोस्तों नरेगा कहे या मनरेगा दोनों एक ही है और इसकी शुरुआत 2006 में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह द्वारा प्रारंभ किया गया था .

इस योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण नागरिकों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 दोनों का रोजगार मुहैया कराया जाता है, इस योजना के शुरू होने के पक्ष से ही लोगों में अत्यधिक खुशी एवं उमंग जाग उठी क्योंकि वह अब गांव या कस्बे पर रहकर भी काम कर सकेंगे और आसानी से अपना भरण पोषण कर सकेंगे .

दोस्तों यदि आप narega job card का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको आवेदन करना होगा आवेदन के लिए आप अपने प्रधान से मिलकर बात कर सकते हैं बनने के पश्चात आप narega job card list ऑनलाइन घर बैठे देख सकेंगे और यदि आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखना चाहते हैं तो हमारे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें और भी जानकारियां जाने।

Narega job card list क्या है?

जब भी कोई व्यक्ति नरेगा जॉब कार्ड बनावत है और वह बनवाने के पश्चात नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन घर बैठे देखना चाहते हैं वह नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं और हम उसी को Nrega job Card list कहते हैं यह सभी प्रक्रिया आप आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से देख सकेंगे. नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने से यह पता चलता है कि हमारा Nrega job Card बन चुका है और नरेगा जॉब कार्ड को आपकी डाक के पते अनुसार से भेजा जाता है और आपके घर पर ही मिल जाएगा यदि आपके घर पर नहीं मिलेगा तो आपको आपके प्रधान के यहां नरेगा जॉब कार्ड मिल जाएगा।

NREGA Job Card (Overview)

योजना का नामNrega (MGNREGA) महात्मा गांधी नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थीभारत के सभी नागरिक
अपडेट2023 24
नरेगा योजना लांच होने की तिथि2 फरवरी 2006
नरेगा बिल पास होने की तिथि23 अगस्त 2005
आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/

Nrega Job Card List कैसे देखे?

दोस्तों नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिएआपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा आप गांव या क्षेत्र अपने कस्बे का नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पर नाम देख सकते हैं इस लिस्ट पर अपना ही नहीं आप अपने गांव के किसी भी व्यक्ति का नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते हैं नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके-

  • नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https://nrega.nic.in/) पर जाएं।
  • अब आपको होम पेज पर quick access के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करने के पश्चात अब आपके सामने कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे।
  • कुछ इस प्रकार
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक
  • अब आप जैसे ही स्टेट रिपोर्ट्स के बटन पर क्लिक करेंगे तो अब आपके सामने तीन विकल्प देखने को मिल जाएंगे आप अपनी जरूरत अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।
    • Gram Panchayats
    • Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal
    • Zilla Panchayats
  • उदाहरण
  • सबसे पहले आपको जनरेट रिपोर्ट्स के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • जैसे ही क्लिक करेंगे तो सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी
  • अब अपने राज्य का चुनाव करें।
    • इसके पश्चात अब आप वित्तीय वर्ष
    • जिला
    • ब्लॉक
    • पंचायत का नाम
  • आदि भर दे और प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें
  • अब आपके सामने Gram Panchayat Reports का पेज खुल जाएगा .
  • जहां अब आपके सामने कुछ इस प्रकार के विकल्प देखने को मिलेंगे।
    • R1. Job Card / Registration
    • R2. Demand, Allocation & Musteroll
    • R3. Work
    • R4. Irrregularties / Analysis
    • R5. IPPE
    • R6. Registers
  • अब आप इन विकल्पों की सहायता से आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट एवं रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ जॉब कार्ड Employment details की जानकारी जान सकेंगे.
  • अब आप job card employment register के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आप अपने गांव का नाम सेलेक्ट करे और
  • आप गांव के सभी मुखिया एवं परिवार के जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देख सकेंगे।

दोस्तों इस प्रकार से आप किसी भी राज्य एवं जिले का नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में सूची ऑनलाइन घर बैठे आप आसानी से देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।

NREGA Job Card List State-wise

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आप अपने स्टेट अनुसार सिलेक्ट करके आप बहुत ही आसानी से देख सकेंगे बताए गए ऊपर प्रक्रिया अनुसार-

SNState Name (1)State Name (2)
1अंडमान और निकोबारआन्ध्र प्रदेश
2अरुणाचल प्रदेशअसम
3बिहारचंडीगढ़
4छत्तीसगढ़दादर और नगर हवेली
5दमन और दीवगोवा
6गुजरातहरियाणा
7हिमाचल प्रदेशजम्मू और कश्मीर
8झारखंडकर्नाटक
9केरललक्षद्वीप
10मध्यप्रदेशमहाराष्ट्र
11मणिपुरमेघालय
12मिजोरमनागालैंड
13ओडिशापुन्दुचेरी
14पंजाबराजास्थान
15सिक्किमतमिलनाडु
16त्रिपुराउत्तर प्रदेश
17उत्तराखंडपश्चिम पंगाल
18तेलंगानालदाख

Nrega Mis Report देखने की प्रक्रिया

नरेगा मिस रिपोर्ट देखने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा और आप बहुत ही आसानी से नरेगा मिस रिपोर्ट ऑनलाइन कर बैठे देख सकेंगे देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों के माध्यम से बताया है आप उसे जरूर पढ़ें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करते ही अब आप होम पेज पर आ जाएंगे।
  • होम पेज पर आपको Reports Section पर क्लिक कर लेना है.
nrega mis repors
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • पेज पर आपको सबसे पहले Captcha Code फिल अप करके वेरीफाइड कर लेना है।
  • इसके राज्य का नाम एवं वित्तीय वर्ष सेलेक्ट करना होगा।

अब आपको कई सारे अन्य विकल्प देखने को मिलेंगे जिनका लाभ आप ले सकते हैं आप नरेगा मिस रिपोर्ट के अलावा भी अन्य तरह की जानकारियां जान सकते हैं चाहे आप Data Status Check कर रहे हो या जल सखी अभियान का लाभ लेना हो या डिजिटल पेमेंट के बारे में जानना हो ऐसी 36 से भी ज्यादा विकल्प देखने को मिलेंगे।

NREGA Job Card Apply Online कैसे करें?

यदि आपके पास Nrega Job Card नहीं है और आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप बताए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं हालांकि आवेदन प्रक्रिया एप्लीकेशन के माध्यम से संपूर्ण करेंगे

  • ऑनलाइन जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले उमंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा या फिर उमंग पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन मोबाइल फोन एवं ओटीपी के साथ-साथ पीन दर्ज करना होगा और तभी आप लोगों कर सकेंगे।
  • लॉगिन होने के पश्चात आपको MGNREGA के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही अब आपके सामने apply for job card, download narega job card, track job card status का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको Apply for job card के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है ।
  • अब आपको आवेदन करने के लिए पूछी गई सभी जानकारियां भर लेनी है
  • एवं दस्तावेज अटैच करके सबमिट कर देना है।

इस तरह से आप Nrega Job Card ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और आवेदन करने के पश्चात आप Nrega job card list में अपना नाम समय-समय पर देखते रहे देखने की प्रक्रिया हमने ऊपर विस्तार पूर्वक से बताई है।

NREGA Attendance Check करने की प्रक्रिया

यदि आप NREGA Attendance चेक करना चाहते हैं और आपको अपनी हाजिरी ऑनलाइन घर बैठे देखना चाहते हैं तो आप सभी के लिए बहुत ही हेल्पफुल रहेगा बस आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करके बहुत ही आसानी से देख सकेंगे-

  • यदि आप NREGA Attendance check करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब RE demand allocation master roll पर जाएं।
  • अब इसके बाद Alert on attendance के विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
    • राज्य का नाम
    • पंजीकरण पहचान पत्र
    • घर के मुखिया का नाम
    • दोनों की संख्या
  • आदि की जानकारी देखने को मिल जाएगी जैसे कि हमने स्क्रीनशॉट पर नीचे दिखाया है।
iphone 13 price in india 256gb

Nrega helpline number क्या है?

Contact List of MGNREGA MIS Officers

SNo.State/UTsNameMobilePhone / Fax
12345
1ANDAMAN AND NICOBARShekhar Rai943426044603192-239150
2ANDHRA PRADESHShashi Bhushan Kumar IAS040-23296790
3ANDHRA PRADESHK Vidya sagar9652220228040-23241338
4ARUNACHAL PRADESHSanyeeb Das9436058433
5ASSAMChandan Bezbaruah9365084182
6BIHARPranav Ku Chaudhary9430059457
7BIHARAditya Kr. Das9431818391
8CHHATTISGARHMazhar Khan9826180093
9GOAMr. Gurudatta (North Goa )97645995480832-2702397
10GOAMr. Gautam (South Goa)9850783469
11GUJARATYogiraj Shete (SNO)8128677051
12GUJARATShri. G. V. Shotriye (Dy. Engg)8128676333
13HARYANASundeep Wahi98768436380172-2709098
14HARYANANeeraj Singhal94178833030172-2709098
15HARYANAH.D. Gaur98159970900172-2709098
16HIMACHAL PRADESHSandeep Kumar94181759340177-2627919
17JAMMU AND KASHMIRR.K. Badyal9419157934
18JAMMU AND KASHMIRMohd Amin Shah9697004541,9596374541
19JHARKHANDSheela Mehta9471714164
20KARNATAKASmt. Shilpa Nag IAS9480866666
21KARNATAKAShri. P G Venugopal9480850066080-22372738
22KARNATAKAShri. Thejeshwar C9480850070080-22342162
23KARNATAKASmt. Ashwini C K9480850060
24KERALASreekumar A90614666450471 2313385
25MADHYA PRADESHAnshul Agarwal9584724501
26MAHARASHTRAAbhay Tijare9860252451
27MAHARASHTRASunil Surya Rao9987017231
28MAHARASHTRAS.R. Malpani9604444777022-22025349
29MAHARASHTRAS.B. Dandge7875391838
30MANIPURL.Ramesh singh94360279460385-2445820
31MANIPURK Herojit Singh9862782699
32MEGHALAYAGeorge B.Hyngdsh96121709420364-2504167, 2504171
33MIZORAMLALHMINGTHANFA SAILO94361976720389-2319743
34MIZORAM0389-2336045(office),
35MIZORAM0389-2313950(Fax)
36MIZORAMHelen Zochhingpuii Zote8794039944
37NAGALANDG.Thong94360004170370-2270419
38ORISSADr. Gitanjali Mishra97779562630674-2393859(0)
39ORISSASrimant Kumar Samal94379482180674-2392858(0)
40PUNJABVikas Cattal98144640090172-5098161
41RAJASTHANArvind Saxena0141-5116614, 2227956
42RAJASTHANSandeep Sharma9529223304
43SIKKIMTulshi Nepal9434445295
44TAMILNADUG.Muthu meenal044-24321486
45TELANGANAVenkateswarlu IFS040-27650041
46TRIPURAA. Datta94361684640381-2415584
47TRIPURAAK DC94361310670381-2414053
48UTTAR PRADESHAMIT SRIVASTAVA9454465001
49UTTRANCHALA.K. Rajput94129399460135-2714529, 2711055
50WEST BENGALRajarshi Roy8697748391033-22314083

FAQs: NREGA Job Card

Nrega Job Card क्या है?

नरेगा जॉब कार्ड एक दस्तावेज है और इसके साथ-साथ 100 दिन के लिए प्रत्येक वर्ष में रोजगार दिया जाता है इसके साथ-साथ 13 से भी ज्यादा अधिक योजनाओं का लाभ दिया जाता है और सभी नरेगा जॉब कार्ड धारक इस योजना का लाभ ले सकते हैं

Nrega का फुल फॉर्म क्या है?

नरेगा का फुल फॉर्म National rural employment guarantee act.है।

Join Group

Check Now