NREGA Attendance Online Check – नरेगा हाजिरी चेक फ्री में

NREGA Attendance Online Check: नरेगा अटेंडेंस ऑनलाइन चेक (NREGA Attendance Online Check)करने के लिएआता है तो वह नरेगा अटेंडेंस ऑनलाइन चेक कैसे करेंगे मतलब की नरेगा हाजिरी चेक ऑनलाइन कैसे कर सकेंगे उसके बारे में हम विस्तार पूर्वक से जानेंगे आप सभी से अनुरोध है की पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानकारी पूरी प्राप्त करें और अपनी राय कमेंट में जरूर साझा करें हम आपके सवाल या सुझाव पर जरूर टिप्पणी करेंगे आई नरेगा हाजिरी ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को बारे में विस्तार पूर्वक से जानते हैं सिंपल तरीका है ज्यादा कुछ करना नहीं है आपको बताए गए स्टेप को फॉलो करना है आप आसानी सेअपनी हाजिरी चैक कर सकेंगे।

मनरेगा की हाजरी कैसे देखें? NREGA Attendance Online Check kaise kare?

मनरेगा हाजिरी चैक करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा और आप आसानी से मनरेगा हाजिरी ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकेंगे लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें औरअपनी हाजिरी चैक करें

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर होम पेज के विकल्प पर Quick Access का बटन दिखाई देगा।
  • जिस पर आपको क्लिक कर लेना है वहां पर क्लिक करते ही अब आपके सामने Panchayats GP/PS/ZP Login का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • जिस पर आप क्लिक कर देंगे तो आप आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको “Gram Panchayats” के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आपको “Generate Reports” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना राज्य का चयन करना होगा।
  • राज्य का चयन करते ही आपके सामने एक और पेज खुलकर आ जाएगा, उसमें आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत, को सेलेक्ट करना होगा, फिर “Proceed” वाले बटन पर क्लिक कर लेना होगा।
  • इसके बाद इसके सामने कुछ ऐसा पेज खुल जाएगा, उसमें आपको “R2.Demand, Allocation & Musteroll” वाले विकल्प में जाकर “Alert On Attendence” पर क्लिक कर देना है।
  • दोस्तों जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो अब आपके सामने नरेगा हाजिरी डिटेल्स पूरी आपके सामने ओपन हो जाएगी।
  • हमने नीचेफोटो के माध्यम से आपको दिखाया है आप उस फोटो से सीख सकते हैं और उसी प्रकार से आपका नाम दिए होंगे।
  • और कितना दिन काम किया है और उनके मुखिया का क्या नाम है और गांव का क्या नाम है सारी डिटेल्स आपको देखने को मिल जाएगी।
NREGA Attendance Online Check

नरेगा हाजिरी चेक

ALSO READ: जॉब कार्ड में पैसा कैसे चेक करें

Leave a Comment